बैंक से लोन लेते वक़्त सिविल स्कोर क्यों चेक करते हैँ।

 अगर आपकी नई जॉब लगी है तो ये पोस्ट जरूर पाए जो आपके वित्तीय यात्रा को मजबूत बनेगा। जब भी आप नहीं कंपनी ज्वाइन करते हैं तो करते हैं कंपनी की तरफ से एक सैलरी अकाउंट ओपन कर दिया जाता है और साथ ही बैंक वाले आपको एक फ्री क्रेडिट कार्ड भी ऑफर कर देता है जिसका लिमिट आपके सैलरी के आस-पास होता है। आपको पता होना चाहिए की क्रेडिट का भुगतान की तारीख 45 दिन का होता है और अगर 45 दिन की सीमा को क्रॉस करता है तो आपको हर दिन का ब्याज देना पड़ता  है। जब तक आप कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लेते  तब तक आपका सिविल स्कोर नहीं होता है लेकिन एक बार जब आप क्रेडिट कार्ड या कोई व्यक्तिगत ऋण या कोई  और लोन लेते है तो  आपका सिविल स्कोर शुरू हो जाता है।


इमेज क्रेडिट- zeebiz.com 


  सिविल स्कोर 750 के आस पास अच्छा माना जाता है ये सिविल स्कोर आपके लिए हुए लोन के रीपेमेंट के तरीके पर स्कोर करता है। जैसे अगर आप कोई लोन लेते हैं और समय पर उसके ईएमआई चुका देते हैं तो आपका सिविल स्कोर 750 के आस पास रहेगा लेकिन अगर आप देर  से लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाते है तो आपका सिविल स्कोर 750 से नीचे  चला जाता है  या फिर शून्य भी हो सकता है। इस्लिये इस बात का ख्याल रखे की छोटे मोटे क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का बिल समय पर चुकाते रहे । आगर आपका सिविल स्कोर 750 के नीचे  होता है तो आपको नया लोन लेने में बैंक से काफी दिक्कत आ सकती है।  कई  बार सिविल स्कोर काम होने के बाद भी हमें  लोन मिल भी  जाता है तो ब्याज जाता लगा दिया  है। 


Post a Comment

0 Comments