अगर आपका बैंक या NBFC से लोन चल रहा है और अपने बैंक से परेशान होकर कानूनी कार्रवाई लेने की सोच रहे हैं तो पोस्ट पढ़े । एडवोकेट से लीगल नोटिस भेजे से पहले हम कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए। लीगल नोटिस में लोन अकाउंट नंबर जरूर से लिखे क्योंकि अगर आपके नोटिस मुझे लोन अकाउंट नंबर नहीं होगा कंपनी के वकील को आपके लोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाएगा।
काई बार ऐसा देखा गया है एडवोकेट सारी चीजे लिखता है पर लोन अकाउंट का नंबर लिखना भूल जाता है। इस प्रकार के आधे अधूरे लीगल नोटिस किसी काम के नहीं रहते है कीकुई कॉर्पोरेट लॉयर्स ऐसे नोटिस को अमान्य घोषित कर देती है जिसका कोर्ट में भी कोई मान्यता नहीं मिलती है।
इसलिए लीगल नोटिस भेतजे वक़्त इस बात का ख्याल रखे कि उस पर आपका लोन अकाउंट नंबर जरूर से लिखना होना चाहिए। इसके अलावा आपका नाम पता सब सही से लिखा होना चाहिए।
0 Comments